scriptइस बार वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत मनाया जाएगा जनसंख्या दिवस | This time, Population Day will be celebrated through video conference | Patrika News

इस बार वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत मनाया जाएगा जनसंख्या दिवस

locationबीकानेरPublished: Jul 10, 2020 11:45:56 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ को 2 लाख रूपए का पुरस्कार मेल नर्स अनिल मोदी व एएनएम मधु श्रीवास्तव होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित

इस बार वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत मनाया जाएगा जनसंख्या दिवस

इस बार वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत मनाया जाएगा जनसंख्या दिवस

बीकानेर। कोरोना वायरस के कारण इस बार स्वास्थ्य विभाग विश्व जनसंख्या दिवस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मनाएगा। इस साल कार्यक्रम की थीम ‘आपदा में भी परिवार कल्याण की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारीÓ रखी गई है। शनिवार सुबह ११ बजे चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा राज्य स्तर पर वीडियो कांफें्रस के जरिए कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम में जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारीयों के साथ-साथ चिकित्साधिकारी तथा सम्मानित होने वाले नर्सिंग स्टाफ व पंचायतीराज जनप्रतिनिधि जन सेवा केंद्र व राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के माध्यम से शामिल होंगे। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि वर्ष 2019-20 में सर्वाधिक महिला व पुरुष नसबंदी करवाकर सीमित व सुखी परिवार का आधार रखने वाले व्यक्ति व संस्थाओं को परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार राज्य स्तर से ही ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे। स्वास्थ्य मेले जैसे आयोजन नहीं होंगे। इसी के साथ जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा भी शुरू होगा जिसके तहत 24 जुलाई तक परिवार कल्याण सेवाएं दी जाएंगी।
ये होंगे सम्मानित
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि राज्य स्तरीय विडियो कांफें्रस समारोह के दौरान परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत संस्थागत श्रेणी में जिले की सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ को 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत सुरजनसर (श्रीडूंगरगढ़), केसरदेसर जाटान (बीकानेर ग्रामीण), सत्तासर (खाजूवाला) व काकड़ा (नोखा) को 1.1 लाख रुप तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोलियासर को 50 हजार रूपए पुरस्कार स्वरुप ऑनलाइन ट्रांसफरर किए जाएंगे। इसी प्रकार व्यक्तिगत पुरस्कार योजना के तहत केसरदेसर जाटान के मेल नर्स द्वितीय अनिल मोदी व रणजीतपुरा (गोड़ू) कोलायत की एएनएम मधु श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो