छह बदमाश दबोचे, ऑपरेशन क्लीन के चार दिन में 29 पकड़़े
बीकानेर. बीकानेर रेंज में पिछले चार दिन से ऑपरेशन क्लीन अभियान बुधवार को खत्म हुआ। चार दिन चले अभियान में संभाग के चारों जिलों के टॉप टेन 40 बदमाशों को पकडऩे का टारगेट तय किया गया था। इनमें से चारों जिलों की पुलिस 29 को दबोचने में सफल रही। शेष 11 बदमाशों की तलाश पकड़ में आने तक जारी रहेगी। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के अंतिम दिन रेंज में टॉप-10 बदमाशों में से छह, 20 स्थायी वारंटी, 110 गिरफ्तारी वारंटी, एक भगौड़ा, मुकमदों में वांछित 39 को पकड़ा। भादंसं की धारा 110 में 39, धारा 151 में 69 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आबकारी एक्ट में सात प्रकरण, एनडीपीएस एक्ट में चार एवं आम्र्स एक्ट में चार प्रकरण दर्ज किए हैं। जुआ एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज किए हैं।