scriptThree youths stole a gold chain by tricking an old woman | वृद्धा को झांसे में लेकर सोने की चेन चुरा ले गए तीन युवक | Patrika News

वृद्धा को झांसे में लेकर सोने की चेन चुरा ले गए तीन युवक

locationबीकानेरPublished: Aug 08, 2023 10:28:56 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

गंगाशहर थाना क्षेत्र में अकेली रह रही वृद्धा को बहला कर तीन युवक सोने की चेन चुरा ले गए

वृद्धा को झांसे में लेकर सोने की चेन चुरा ले गए तीन युवक
वृद्धा को झांसे में लेकर सोने की चेन चुरा ले गए तीन युवक
बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में अकेली रह रही वृद्धा को बहला कर तीन युवक सोने की चेन चुरा ले गए। इस संबंध में गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास रहने वाले आयुष पुत्र हस्तीमल सेठी ने गंगाशहर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि गंगाशहर चौपड़ा बाड़ी के पास उसकी बुआ पुष्पा देवी अकेली रहती है। पांच अगस्त को तीन अज्ञात व्यक्ति घर में आए। तीनों व्यक्ति गुरुद्वारे के लिए चंदा मांगने के बहाने आए। वृद्धा जब अपने छोटे पर्स से चंदा देने के लिए रुपए निकाल रही थी, तब पर्स में से सोने की चेन बाहर निकल गई। आरोपियों ने जिसे देख लिया। आरोपियों ने वृद्धा का ध्यान भटकाकर चेन चुरा ले गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.