scriptठग गिरोह सक्रिय, ढाबे वाला शिकार होते-होते बचा | Thug gangs escape while being active, dhabas | Patrika News

ठग गिरोह सक्रिय, ढाबे वाला शिकार होते-होते बचा

locationबीकानेरPublished: Jun 07, 2020 10:15:27 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

पीडि़त ने जेएनवीसी थाने में दिया परिवाद

ठग गिरोह सक्रिय, ढाबे वाला शिकार होते-होते बचा

ठग गिरोह सक्रिय, ढाबे वाला शिकार होते-होते बचा

बीकानेर। कोरोना काल में साइबर ठग गिरोह सक्रिय है। ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शनिवार को साइबर ठगों ने बीकानेर के एक भोजनालय संचालक से ठगी का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। पीडि़त संचालक ने जेएनवीसी थाने में इस संबंध में परिवाद दिया है।

हुआ यूं कि जेएनवी कॉलोनी में राजकुमार तनेजा भोजनालय (ढाबा) का संचालन करता है। कोविड-१९ की एडवाइजरी के तहत सरकार ने खाना पैक कर डिलवरी की छूट दे रखी है। इसी का फायदा उठाते हुए ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाल लिया। शनिवार सुबह एक मोबाइल नंबर से फोन आया और आधे घंटे में खाना तैयार करने का ऑर्डर दिया। खाने के भुगतान के लिए ठग ने बैंक खाता संख्या मांगी। इस पर संचालक ने अपने बेटे वैभव को फोन करने वाले को बैंक डिटेल देने की बात कही। ठग ने वैभव से कहा कि जब आपके पास ओटीपी आए तो बता देना। इस पर उसे शक हुआ। उसने अपने एक परिचित से इस बारे में बात की। तब परिचित की सलाह अनुसार वैभव ने अपने बैंक खाते की राशि दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर दी और ठग को उस खाते की डिटेल दे दी, जिससे वह ठग उनके खाते से रुपए निकाल नहीं पाया। दोनों बाप-बेटे की समझदारी से रुपए बच गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो