बस चलाने की जगह काट रहे टिकट, कुछ ऑफिस में कर रहे चाकरी
बीकानेरPublished: Feb 20, 2023 10:20:13 am
बीकानेर आगार: पद के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं कर्मचारी
- 18 चालक और 10 परिचालकों से करवा रहे पद के विरुद्ध काम


बस चलाने की जगह काट रहे टिकट, कुछ ऑफिस में कर रहे चाकरी
जयप्रकाश गहलोत /बीकानेर. रोडवेज के बीकानेर आगार में दो दर्जन से अधिक कार्मिक पद के विरुद्ध काम कर रहे हैं। चालकों और परिचालकों को ऑफिस के काम पर लगा रखा है। कुछ चालकों को बस चलाने की जगह टिकट काटने के परिचालक के काम पर लगा रखा है।