गांव में हुड़दंग करने से टोका तो पीट-पीट कर मार डाला
बीकानेरPublished: Nov 20, 2022 09:56:30 am
- केशरदेसर जाटान गांव की घटना, दो आरोपी राउंडअप
- आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देरशाम तक नहीं उठाया शव


गांव में हुड़दंग करने से टोका मार डाला
बीकानेर.देशनोक. देशनोक थाना क्षेत्र के केशरदेसर गांव में शुक्रवार देर रात को एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। तनाव को देखते हुए एहतिहात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, दूसरी ओर परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी है।