हरिद्वार जा रहे लोगों की कार पलटी, वृद्धा की मौत बीकानेर. रावला मंडी से हरिद्वार जा रहे लोगों की कार शुक्रवार शाम को छह केडी के पास पलट गई, जिससे एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जेतो देवी 75, प्रेमकुमार 40 व लूणाराम 38 रावला मंडी क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह सभी शुक्रवार को कार से हरिद्वार जाने के लिए रवाना हुए थे। गांव से निकलते ही सड़क पर अचानक पशु आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार जेतोदेवी, प्रेमकुमार व लूणाराम गंभीर घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां इलाज के दौरान जेतोदवी की मौत हो गई। शव को अस्पताील की मोर्चरी में रखवाया गया है।
गार्डन में नहाने गया, झूले से गिरने पर घायल बीकानेर। सैरुणा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वाटर पार्क में नहाने गया एक युवक झूल से गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार गुंसाईसर निवासी ओमप्रकाश 14 साल शुक्रवार को एक निजी वाटर पार्क में नहाने गया था। वहां वह झूले से गिर गया और गंभीर घायील हो गया।
खेत में फ्यूज लगा रहे युवक को लगा करंट बीकानेर। जिले के देसलसर गांव में शुक्रवार को एक युवक को करंट गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। देसलसर निवासी सुनील 22 शुक्रवार को खेत में ट्रांसफार्मर का फ्यूज लगा रहा था तभी उसे करंट लग गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर श्रीडूंरगढ़ में एक व्यक्ति टैक्सी से गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रामलाल 34 श्रीडूंगरगढ़ से रामसरा बिग्गा जा रहा था। इस दरम्यान वह टैक्सी से नीचे गिर गया, जिससे गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामलाल पुत्र भगवानाराम 34 श्रीडूंगरगढ़ से रामसरा बिग्गा बास जा रहा था। टैम्पो से गिर गया गंभीर घायल हो गया।