जयपुर-बीकानेर फ्लाइट बंद होने से घटे सैलानी
जयपुर-बीकानेर के बीच संचालित दैनिक फ्लाइट बंद होने से पर्यटकों की संख्या पर असर पडऩा शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि जयपुर से बीकानेर के बीच २७ अक्टूबर से हवाई सेवा स्थगित हो गई थी।

बीकानेर. जयपुर-बीकानेर के बीच संचालित दैनिक फ्लाइट बंद होने से पर्यटकों की संख्या पर असर पडऩा शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि जयपुर से बीकानेर के बीच २७ अक्टूबर से हवाई सेवा स्थगित हो गई थी।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई विदेशी पर्यटक राजस्थान के लिए अपना पूरा कार्यक्रम बनाकर आते है। दैनिक फ्लाइट के बंद होने से पर्यटकों के बीकानेर आने के कार्यक्रम बाधित हो जाते है। कई पर्यटक फ्लाइट में कम समय लगने से जयपुर से सीधा बीकानेर आते है और उसके बाद जैसलमेर होते हुए दिल्ली चले जाते है।
इन दिनों बीकानेर में अक्टूबर से मार्च तक पर्यटक सीजन रहता है। एेसे में यह फ्लाइट बंद होने से देशी-विदेशी पर्यटकों पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है।
अहमदाबाद व मुंबई की फ्लाइट शुरू हो
पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह ने बताया कि जैसलमेर की तरह बीकानेर में भी अहमदाबाद व मुंबई से हवाईसेवा को जोड़ दिया जाए तो इससे बीकानेर के पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी प्रभाव पड़ेगा। यहां भी पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी।
इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पत्र लिखकर जिला कलक्टर से माध्यम से एयरपोर्ट के अधिकारियों को दिया जाएगा। इस फ्लाइट के बंद होने से कई पर्यटकों को काफी असुविधा होगी। फ्लाइट को शुरू करने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा।
समय की बचत
राजस्थान के कई ऐतिहासिक शहरों में भ्रमण करने के लिए आने वाले सैलानी अपने देश से रवाना होने से पहले टूर कार्यक्रम तय करते है। इससे उनके घूमने के समय की बचत होती है। कार्यक्रम के तहत वे राजस्थान घूमने का कार्यक्रम बनाते है। वे जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर घूमकर बीकानेर आ जाते है। बीकानेर से वापस वे जयपुर जाने की फ्लाइट में सवार होते है। लेकिन अब जयपुर की फ्लाइट बंद होने से पर्यटकों का बीकानेर आना कम हो गया है।
कारण सामने नहीं आया
बीकानेर से जयपुर फ्लाइट बंद होने का कोई कारण सामने नहीं आया है। ज्यादातर पर्यटक दिल्ली से आते है लेकिन कुछ पर्यटक जयपुर से आते है।
राधेश्याम मीणा, इंचार्ज, नाल एयरपोर्ट बीकानेर
पर्यटकों को परेशानी
जयपुर से बीकानेर की फ्लाइट बंद होने से पर्यटकों पर असर पड़ रहा है। कई पर्यटक कम समय के लिए बीकानेर आना चाहते है तो उनके लिए अब काफी परेशानी हो रही है। कई पर्यटक जयपुर से बीकानेर व जैसलमेर जाते है। यह फ्लाइट पर्यटकों के लिए एक अच्छी सुविधा थी।
अर्जुनसिंह तंवर, शाखा प्रबंधक, राजस्थान टूरर्स प्राइवेट लिमिटेड
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज