scriptकोटगेट पर बार-बार लगता रहा जाम, लोग होते रहे परेशान | traffic jam problem in kotegate bikaner | Patrika News
बीकानेर

कोटगेट पर बार-बार लगता रहा जाम, लोग होते रहे परेशान

bikaner news- कोटगेट पर चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य से भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त हो गई है। केबल टूटने से बीएसएनएल के टेलीफोन उपभोक्ता परेशान हो रहे है।

बीकानेरOct 19, 2019 / 10:46 am

Atul Acharya

traffic jam problem in kotegate bikaner

कोटगेट पर बार-बार लगता रहा जाम, लोग होते रहे परेशान

बीकानेर. कोटगेट पर चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य से भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त हो गई है। केबल टूटने से बीएसएनएल के टेलीफोन उपभोक्ता परेशान हो रहे है। वहीं सीवरेज कार्य के चलते कोटगेट क्षेत्र में लग रहे बार-बार जाम से आमजन परेशान हो रहे हैं। बीएसएनएल महाप्रबंधक ओ पी खत्री के अनुसार केबल कटने से करीब २५०-३०० टेलीफोन डेड होने से ब्रॉडबैंड सेवा ठप्प हो गई है।
भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण रांगडी चौक, बांठिया चौक, सुनारों की गुवाड़, सिटी कोतवाली, लोहारो का मोहल्ला, रामपुरिया मोहल्ला तथा शार्दुल स्कूल आदि क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा बाधित हुई है। उन्होंने बताया कि भूमिगत केबल को दुरुस्त करने का काम चल रहा है, दो दिन में टेलीफोन व ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू हो जाएगी।
हो रहे परेशान
कोटगेट क्षेत्र में चल रहे सीवरेज कार्य के कारण आमजन परेशान का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज कार्य को लेकर खोदे गए गढ्ढे, मिट्टी का ढेर व अन्य निर्माण सामग्री के कारण दिन में कई बार इस क्षेत्र में यातायात जाम की स्थिति बन रही है। त्योहारी सीजन के कारण कोटगेट क्षेत्र में बड़ी संख्या में खरीदार भी पहुंच रहे है। दुपहिया व तिपहिया वाहनों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के चलते लोग जाम से परेशान हो रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो