scriptTransport of illegal mining gravel and gypsum in the dark of night | रात के अंधेरे में अवैध खनन की बजरी व जिप्सम का परिवहन | Patrika News

रात के अंधेरे में अवैध खनन की बजरी व जिप्सम का परिवहन

locationबीकानेरPublished: Jul 14, 2023 10:22:33 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

- थानों और टोल नाकों से गुजरते हैं ट्रक-ट्रेलर

रात के अंधेरे में अवैध खनन की बजरी व जिप्सम का परिवहन
रात के अंधेरे में अवैध खनन की बजरी व जिप्सम का परिवहन
बीकानेर. जिले में बजरी और जिप्सम का अवैध खनन करने के साथ उसका अवैध तरीके से परिवहन भी किया जा रहा है। ट्रक-ट्रेलर में बजरी व जिप्सम को क्षमता से ज्यादा भरा जाता है। फिर उसे एक से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है। यह काला कारोबार रात के अंधेरे में ज्यादा हो रहा है। खनन माफिया पुलिस थानों के आगे से ट्रक निकालते है। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अवैध खनन कर लूटे माल का धड़ल्ले से परिवहन होता है।
सब जानते हैं ...रोजाना दो सौ से अधिक ट्रक निकलते
जिले में हर रात मुख्य मार्गों से 150 से 200 बजरी, जिप्सम के ओवरलोड ट्रक गुजरते है। ऐसी सेटिंग की चेन बनी हुई है कि एक नाके से निकलते ही अगले नाके के पास मैसेज पहुंचा दिया जाता है। अवैध रूप से खनन की बजरी का परिवाहन सर्वाधिक श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में हो रहा है। रातभर में यह ट्रक खनन वाली जगह से रवाना होकर सुबह होने तक पड़ोसी जिलों में पहुंच जाते है। ऐसा नहीं है कि यह सब चोरी-छिपे ही होता है। एक-एक ट्रक की गिनती कर वसूली का हिसाब अफसर और नेता रखते है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.