scriptशहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव सिंह को दी श्रद्धांजलि | Tribute to martyr Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev Singh | Patrika News

शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव सिंह को दी श्रद्धांजलि

locationबीकानेरPublished: Mar 24, 2019 11:56:08 am

Submitted by:

Ramesh Bissa

श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ की ओर से शहीद दिवस पर भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पुलवामा शहीदों को भी याद किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में २०१ यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। कार्यक्रम में सांसद व लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, महापौर नारायण चौपड़ा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, श्री बीकानेर कच्ची आढ़त संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पेड़ीवाल, संरक्षक मोतीलाल सेठिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व लोग उपस्थित थे।

Tribute to martyr Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev Singh

शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव सिंह को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर.
श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ की ओर से शहीद दिवस पर भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पुलवामा शहीदों को भी याद किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में २०१ यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। कार्यक्रम में सांसद व लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, महापौर नारायण चौपड़ा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, श्री बीकानेर कच्ची आढ़त संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पेड़ीवाल, संरक्षक मोतीलाल सेठिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व लोग उपस्थित थे।
सिटीजन एसोसिएशन की ओर से शनिवार को पब्लिक पार्क स्थित स्मारक पर देशभक्त शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेवसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एसएस शर्मा, हरजीतसिंह सोढ़ी, दिनेश लखोटिया, महेश पांडे, संपत विश्नोई, देव सारस्वत, एडवोकेट हनुमान शर्मा, धर्मवीर, अंकुर शुक्ला, पीयूष, सत्यवीर, कैलाश सियाग, निशांत गौड़, श्याम सुंदर आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
पुष्पा जन कल्याण फाउंडेशन की ओरी से शनिवार को शहीद दिवस मनाया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष कैलाश बाकोलिया ने बताया कि इस अवसर पर मनोज छिंपा, गौरीशंकर सोनी, प्रकाश सोनी, लक्ष्मण छिंपा, बिशनाराम गोदारा आदि उपस्थित थे।
दिव्यांग सेवा संस्थान में शनिवार को शहीद दिवस मनाया गया। संस्था प्रधान जेठाराम, कंप्यूटर शिक्षक महेंद्र कुमार आदि शहीद दिवस का महत्व बताया।
महर्षि पतजंलि योग संस्थान द्वारा शनिवार को शहीद दिवस पर योग भवन जवाहर पार्क में सभा का आयोजन कर अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा ने भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज श्यामसुन्दर स्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राहुल शर्मा, गोवर्धन सियाग, किशन व्यास, बुधराम विश्नोई, दिनेश पूनिया, सुरजाराम हिंदू, मनोज सिगड़, बालकिशन जाट, नख्तेश कुमार, लक्की आदि उपस्थित थे।
लोकनायक शहीद भगतसिंह संस्थान की ओर से शहीद दिवस पर शनिवार को ‘नशामुक्त बीकानेर एक अभियानÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि पब्लिक पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर सायं पांच बजे से छह बजे तक आयोजित कार्यक्रम में मुकेश जोशी सांचिहार, डॉ. मोना सरदार डूडी ने युवाओं से नशामुक्ति के संकल्प पत्र भरवाए। इस अवसर पर प्रदीप चौधरी, मनीष स्वामी, अरुण स्वामी, डॉ. गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।
शिक्षक संघ भगतसिंह की ओर से ब्रह्म बगीचे में शहीद दिवस मनाया गया। किशोर पुरोहित ने शहीद भगतसिंह की जीवनी बताई।
शहीद हेमू कालाणी की जयंती मनाई
बीकानेर. नवयुवक कला मंडल बीकानेर के तत्वावधान में शनिवार को रथखाना कॉलोनी स्थित संस्था परिसर में शहीद हेमू कालाणी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महादेव बालानी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हेमू कालाण की योगदान को रेखांकित किया। कैलाश ग्वालानी, वसु बालानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सुरेश हिंदुस्तानी के निर्देशन में सिंधी एकांकी शहादम का वाचिक मंचन किया।
कार्यक्रम का संचालन पदमा
टिलवानी ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो