scriptTrolley seized, one more accused arrested | ट्रॉली जब्त, एक और आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

ट्रॉली जब्त, एक और आरोपी गिरफ्तार

locationबीकानेरPublished: Aug 08, 2023 10:38:00 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

- कोटगेट पुलिस का मामला

ट्रॉली जब्त, एक और आरोपी गिरफ्तार
ट्रॉली जब्त, एक और आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर. रानीबाजार में सीमेंट के गोदाम से ट्रैक्टर-ट्रोली चोरी के मामले में कोटगेट पुलिस ने एक और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से ट्रॉली जब्त कर ली गई है।

कोटगेट सीआइ कुलदीपसिंह ने बताया कि पांचू थाना क्षेत्र के पिथरासर निवासी अमरचंद उर्फ अमराराम (23) को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के पिथरासर गांव िस्थत खेत से ट्रॉली को जब्त कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएाग। पुलिस ने मामले में रानीबाजार केजी कॉम्प्लेक्स के पास रहने वाले रामरतन जाट एवं रानीबाजार इंडस्ट्रीयल एरिया निवासी भैराराम नायक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से ट्रेक्टर पहले ही बरामद कर लिया था।यह है मामला
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.