हो सकता था बड़ा हादसा
राजमार्ग पर कंटेनर चालक को हार्ट अटैक आने से वाहन पूरी तरह से अनियंत्रित होकर अपनी साइड को छोड़कर दूसरी ओर चला गया और रेत में धसने की वजह से रुक गया। इस दौरान गनीमत रही कि राजमार्ग पर सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था और ना ही कोई राहगीर उस समय वहां मौजूद था। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
महिला से मारपीट
लूणकरनसर. कालू थाने में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी रजीराम सारण ने बताया कि गारबदेसर निवासी मीरां पत्नी कालूराम भार्गव ने अपने जेठ नत्थूराम के पुत्र गोरधन व पवन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि बुधवार मेरी तबियत ठीक नहीं थी तथा घर पर बैठी थी। पति बाहर मजदूरी करने गया था। तब सुबह इन्होंने घर में घुसकर मारपीट की।