scriptTruck Drivers Are Defrauding Government Of Crores Ff Rupees Annually | सरकार को ऐसे करोड़ों रुपए सालाना का चूना लगा रहे हैं ट्रक ड्राइवर | Patrika News

सरकार को ऐसे करोड़ों रुपए सालाना का चूना लगा रहे हैं ट्रक ड्राइवर

locationबीकानेरPublished: Aug 02, 2023 01:48:30 pm

Submitted by:

Brijesh Singh

60 प्रतिशत ट्रकों ने यहां के पेट्रोल पंपों से डीजल भरवाना ही बंद कर दिया है। अतिरिक्त टंकियां भी इसलिए लगवाई जा रही हैं, ताकि बीकानेर से उन्हें ईंधन खरीदना ही न पड़े। ऐसे में रोजाना 2 करोड़ से अधिक राजस्व का नुकसान सरकार को हो रहा है।

सरकार को ऐसे करोड़ों रुपए सालाना का चूना लगा रहे हैं ट्रक ड्राइवर
सरकार को ऐसे करोड़ों रुपए सालाना का चूना लगा रहे हैं ट्रक ड्राइवर

बीकानेर. पुलिस व परिवहन विभाग की नाक के नीचे सड़कों पर अवैध डीजल टैंक युक्त ट्रक-ट्रेलर दौड़ रह हैं। इन टैंकों में पंजाब व हरियाणा से सस्ता डीजल भरवाकर लाते हैं। ऐसे में जब कभी हादसा होता है, तो यही डीजल टैंक जानलेवा साबित होते हैं। दरअसल, सस्ते डीजल के लालच में ट्रक चालक कंपनी फिटेड टैंकों को निकाल कर अतिरिक्त टैंक लगवा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र और हाइवे पर पड़ताल में पता चला है कि करीब-करीब हर ट्रक में ही अतिरिक्त टंकी बनी थी, जिसमें डीजल भरा हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.