बीकानेरPublished: Aug 02, 2023 01:48:30 pm
Brijesh Singh
60 प्रतिशत ट्रकों ने यहां के पेट्रोल पंपों से डीजल भरवाना ही बंद कर दिया है। अतिरिक्त टंकियां भी इसलिए लगवाई जा रही हैं, ताकि बीकानेर से उन्हें ईंधन खरीदना ही न पड़े। ऐसे में रोजाना 2 करोड़ से अधिक राजस्व का नुकसान सरकार को हो रहा है।
बीकानेर. पुलिस व परिवहन विभाग की नाक के नीचे सड़कों पर अवैध डीजल टैंक युक्त ट्रक-ट्रेलर दौड़ रह हैं। इन टैंकों में पंजाब व हरियाणा से सस्ता डीजल भरवाकर लाते हैं। ऐसे में जब कभी हादसा होता है, तो यही डीजल टैंक जानलेवा साबित होते हैं। दरअसल, सस्ते डीजल के लालच में ट्रक चालक कंपनी फिटेड टैंकों को निकाल कर अतिरिक्त टैंक लगवा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र और हाइवे पर पड़ताल में पता चला है कि करीब-करीब हर ट्रक में ही अतिरिक्त टंकी बनी थी, जिसमें डीजल भरा हुआ है।