scriptबीस हजार शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन | Twenty thousand teachers applied for transfers | Patrika News

बीस हजार शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन

locationबीकानेरPublished: Jul 23, 2021 08:57:41 pm

Submitted by:

Atul Acharya

चार दिन तक मांगे गए थे ऑनलाइन आवेदनअब गाइड लाइन बनाने की माथापच्ची

बीस हजार शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन

बीस हजार शिक्षकों ने किया तबादलों के लिए आवेदन

बीकानेर. सरकार की ओर से वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों के लिए चार दिन तक मांगे गए आवेदनों में राज्य से करीब बीस हजार शिक्षकों ने स्थानांतरण की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए उन्होंने आवेदन कर दिए हैं। अब सरकार इन आवेदनों पर विचार कर गाइड लाइन तैयार करेगी। इसके बाद संभवत: कई शिक्षक स्वतंत्रता दिवस नई स्कूल में ही मनाएंगे। फिलहाल अभी तक कोई सूची नहीं बनाई गई है। सरकार ने शिक्षा विभाग को छोड़कर शेष सभी विभागों में तबादलों के लिए रास्ता खोल दिया था और कर्मचारियों ने आवेदन भी कर दिए थे।
लेकिन शिक्षा विभाग में भी केवल वरिष्ठ शिक्षकों के तबादलों के लिए मात्र चार दिन ही दिए थे। सरकार ने १९ जुलाई को दोपहर तीन बजे से २३ जुलाई की रात १२ बजे तक ही तबादलों के लिए आवेदन किए थे। ऐसे में बीस हजार ५४९ शिक्षकों ने आवेदन किया है। जबकि राज्य में करीब ७० हजार वरिष्ठ अध्यापक विभिन्न स्कूलों में कार्यरत है। इसमें से वरिष्ठ अध्यापक १७४७२, पीइटी सैकंड ग्रेड ७९४, लैब एस्सिटेंट सैकंड ग्रेड ८, लाइब्रेरियन सैकंड ग्रेड ३९, वरिष्ठ अध्यापक एलीमेंट्री २२३६ ने तबादलों के लिए आवेदन किया है। अब इन आवेदनों के आधार पर तबादलों की सूचियां बनाई जाएगी लेकिन अभी तक इसके लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो