scriptTwo more electric trains will run from Bikaner | बीकानेर से जल्द दौड़ेगी दो और इलेक्ट्रिक ट्रेन | Patrika News

बीकानेर से जल्द दौड़ेगी दो और इलेक्ट्रिक ट्रेन

locationबीकानेरPublished: Sep 02, 2023 07:42:07 pm

Submitted by:

Ashish Joshi

रेलवे भी जल्द से जल्द सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारियों में जुट गया है।

बीकानेर से जल्द दौड़ेगी दो और इलेक्ट्रिक ट्रेन
बीकानेर से जल्द दौड़ेगी दो और इलेक्ट्रिक ट्रेन

पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बीकानेर से शुरू होने के साथ ही अब ओर भी ट्रेन चलाने की कवायद शुरू हो गई। इसको लेकर रेलवे भी जल्द से जल्द सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारियों में जुट गया है। एक ट्रेन शुरू होने के बाद अब बीकानेर मंडल की ओर से दो ओर ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया। इसकी सहमति मिलने के बाद इनका भी संचालन शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस और बीकानेर-हावड़ा ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक इनमें से एक ओर ट्रेन का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से होना शुरू हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार बीकानेर मंडल में करीब 292 रेल किमी तक बचा हुआ विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद सभी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू किया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.