बीकानेर

महिला चिकित्सक समेत दो और पॉजिटिव, अब बीकानेर में हुए 86

– चार मरीज डिस्चार्ज, तीन नए आए

बीकानेरMay 27, 2020 / 12:44 am

Jai Prakash Gahlot

महिला चिकित्सक समेत दो और पॉजिटिव, अब बीकानेर में हुए 86

बीकानेर। शहर में कोरोना संक्रमितों की चेन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को तीन और व्यक्ति कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। देररात आई रिपोर्ट में इस बार एक ६३ वर्षीय महिला चिकित्सक पॉजिटिव पाई गई है। वहीं दिन में आई रिपोर्ट में सुनारों की गुवाड़ से सटते मुकीम बोथरा मोहल्ला के मां-बेटे पॉजिटिव आए। तीन व्यक्तियों के पॉजिटिव की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रभावितों के निवास पर पहुंच गए। इन तीन मरीजों के साथ ही बीकानेर में मरीजों का आंकड़ा ८५ पहुंच गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में ५५ वर्षीय महिला और २४ वर्षीय युवक है। यह मां-बेटे है और सुनारों की गुवाड़ से आगे मुकीम बोथरा मोहल्ले में निवास करते हैं। वहीं रात को आई रिपोर्ट में एक महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला चिकित्सक तिलकनगर डिस्पेंसरी में पदस्थापित है।
खुद की ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं, बेटे बहु आए थे दिल्ली से
सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि महिला चिकित्सक की खुद की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है लेकिन २३ मई को बेटे-बहु दिल्ली से आए थे। वे २५ को वापस चले गए। महिला चिकित्सक को दिक्कत महसूस हुई तो उसने पीबीएम आकर जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव आ गई। डॉ. मीणा ने बताया कि दो दिन पहले मुक्ताप्रसाद निवासी पति-पत्नी पॉजिटिव आए थे। मुकीम बोथरा मोहल्ला निवासी युवक उनका परिचित है। वह उनके संपर्क में आया था। अब इन मां-बेटों के संपर्क में आने वालों को तलाश कर रहे हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि महिला चिकित्सक समेत तीन मरीज पॉजिटिव आए हैं, उन्हें सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के कोविड-१९ वार्ड में श्फ्टि किया जा रहा है। अब कोविड-१९ वार्ड में ३७ मरीजों का उपचार चल रहा है।
चिकित्सक व परिजनों को भेजा पीबीएम
सीएमएचओ डॉ. मीणा देररात को ही डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रतापसिंह राठौड़ एवं स्वास्थ्य टीम चिकित्सक के निवास स्थान क्षेत्र जेएनवीसी से महिला चिकित्सक सहित उसके परिजनों को पीबीएम अस्पताल भेजा।
फिर एक चूक, चिकित्सक होने के कारण भेजा घर
अस्पताल सूत्रों के अनुसार महिला चिकित्सक पीबीएम में जांच कराने पहुंची। चिकित्सक होने के कारण पीबीएम के चिकित्सकों ने इसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही महिला चिकित्सक को भी घर भेज दिया।
 

१९ जनों को पीबीएम भेजा
डॉ. मीणा ने बताया कि महिला चिकित्सक और मां-बेटे के संपर्क में आए करीब १९ जनों को पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। मुकीम बोथरा मोहल्ला निवासी मां-बेटे के संपर्क में आए ८ जने, महिला चिकित्सक के पति, दो पोतो और किराएदार सहित करीब ११ जनों को पीबीएम भिजवाया गया है।
दूसरी चेन टूटी नहीं, तीसरी चेन बनने की आशंका गहराई
शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के तेली लोहारों का मोहल्ला के बाद दूसरी चेन सुनारों का मोहल्ले के ५५ वर्षीय मृतक व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद बनी। इससे संक्रमितों की चेन अभी टूटी ही नहीं है कि महिला चिकित्सक को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तीसरी चेन बनने की आशंका से चिंतित हो गए हैं।

Home / Bikaner / महिला चिकित्सक समेत दो और पॉजिटिव, अब बीकानेर में हुए 86

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.