scriptयोजना के आवासों के आगे लगेंगे दो पौधे | Two plants will be planted in front of the houses | Patrika News

योजना के आवासों के आगे लगेंगे दो पौधे

locationबीकानेरPublished: Jun 18, 2021 08:37:11 pm

Submitted by:

Atul Acharya

योजना के आवासों के आगे लगेंगे दो पौधे
 

योजना के आवासों के आगे लगेंगे दो पौधे

योजना के आवासों के आगे लगेंगे दो पौधे

बज्जू. कस्बे में राज्यव्यापी वृहद एवं व्यवस्थित पौधरोपण अभियान के तहत उपखण्ड अधिकारी जयपालसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम हुआ। बज्जू पंचायत समिति को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया। एसडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बनने वाले सभी आवासों के आगे दो-दो पौधे लगवाए। कार्यक्रम के दौरान जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र की प्रत्येक डिग्गियों व मनरेगा कार्यो पर पौधों की व्यवस्था करें। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में पौधे लगवाने व विद्यार्थियों को इनके पालन पोषण के लिए गोद लेने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि राजकीय कार्यालय तथा आम नागरिक के लिए पौधे की दर निर्धारित की गई है। क्षेत्रीय वन विभाग में जन आधार से ऑनलाइन आवेदन करने पर आठ औषधीय पौधे निशुल्क दिए जाएंगे। कार्यक्रम में तहसीलदार बाबूलाल, सहायक अभियंता जलदाय विभाग दलपतसिंह भाटी, क्षेत्रीय वन अधिकारी मदन तेतरवाल, जिरुद्दीन जोइया तथा महिला बाल विकास की चन्दना जयपाल सहित प्रशासन के कार्मिक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो