बीकानेर

Viral Letter : सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा ‘राजस्थानी भाषा’ में प्रशासन का ये पत्र, हर तरफ हो रहे चर्चे

Meethi Manwar letter Viral : एक ओर निर्वाचन विभाग लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ तहसील प्रशासन का राजस्थानी भाषा में मतदान री मीठी मनवार पत्र खूब वायरल हो रहा है। मतदान री मीठी मनवार पत्र से प्रशासन ने राजस्थानी भाषा में मतदाताओं से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है।

बीकानेरApr 14, 2024 / 08:17 am

Kirti Verma

Meethi Manwar letter Viral : एक ओर निर्वाचन विभाग लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ तहसील प्रशासन का राजस्थानी भाषा में मतदान री मीठी मनवार पत्र खूब वायरल हो रहा है। मतदान री मीठी मनवार पत्र से प्रशासन ने राजस्थानी भाषा में मतदाताओं से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल इस पत्र में अरजवंत (आग्रहकर्ता) है और मीठी मनवार स्वीप टीम ने की है। पूरा लोकाचार निभाते हुए इस पत्र में आपरी घणी उड़ीक में (प्रतीक्षारत ) सभी मतदान दल को रखा गया है। मतदान की यह मीठी मनवार जिले में ही नहीं निर्वाचन आयोग के जयपुर कार्यालय तक चर्चित हो रही है। एसडीएम मित्तल की इस अनोखी पहल की राजस्थानी भाषा प्रेमी लोगों की खासी सराहना भी मिल रही है। पत्र जैसे-जैसे वायरल हो रहा है। वैसे ग्रामीण इसे चाव से पढ़ते हुए प्रसन्न हो रहे हैं। मित्तल ने लोगों से इस पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वायरल कर सभी मतदाताओं से 19 अप्रेल को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें

शादी के अनूठे कार्ड में दिखी PM मोदी की तस्वीर और ये नारा, पूरे देश में हो रहा वायरल



 

यह भी पढ़ें

पूरे राजस्थान में इस शादी ने मचा दिया धमाल, 17 भाई-बहनों ने एक साथ रचाई शादी, हर तरफ हो रहे चर्चे

Home / Bikaner / Viral Letter : सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा ‘राजस्थानी भाषा’ में प्रशासन का ये पत्र, हर तरफ हो रहे चर्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.