बीकानेरPublished: May 12, 2023 01:12:21 am
Hari Singh
बारातियों को भेंट किए फलदार पौधे
लूणकरनसर. कस्बे में गुरुवार को एक अनूठी शादी सम्पन्न हुई। जिसमें पहली बार सुमठणी के दौरान राजस्थानी पेय राबड़ी को प्रमुखता देते हुए बारातियों को राबड़ी पिलाई गई। इसके साथ शादी भी महज एक रुपया नारियल दहेज देकर सम्पन्न हुई। इसी कड़ी में जहां दूल्हे-दुल्हन और दोनों समधियों ने पौधे लगाकर सुमठणी की रस्म को यादगार बना दिया तथा बारात में शामिल लोगों को एक-एक फलदार पौधा दिया गया।