scriptदो वार्डो में एक-एक मत से विजयी हुए उम्मीदवार | Urmul governing board member election | Patrika News

दो वार्डो में एक-एक मत से विजयी हुए उम्मीदवार

locationबीकानेरPublished: Apr 13, 2021 10:23:41 am

Submitted by:

Vimal

वार्ड 3 से मांगीलाल व वार्ड 7 से हेतराम बिश्नोई विजयीउरमूल संचालक मंडल सदस्य चुनाव, आज होगा अध्यक्ष का निर्वाचन

दो वार्डो में एक-एक मत से विजयी हुए उम्मीदवार

दो वार्डो में एक-एक मत से विजयी हुए उम्मीदवार

बीकानेर. उत्तरी राजस्थान जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बीकानेर के दो संचालक मंडल सदस्यों के लिए मतदान सोमवार को हुआ। उरमूल भवन में हुए मतदान और मतगणना में वार्ड संख्या 3 से मांगीलाल और वार्ड संख्या 7 से हेतराम बिश्नोई विजयी घोषित हुए। निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार बारठ के अनुसार दोनो वार्डो में 22 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड संख्या 3 में कुल 9 मतदाता थे। सभी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में उम्मीदवार गणपतराम को 4 और उम्मीदवार मांगीलाल को 5 मत प्राप्त हुए। एक मत से मांगीलाल विजयी घोषित किए गए। इसी प्रकार वार्ड संख्या 7 में कुल 13 मतदाता थे। सभी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में उम्मीदवार सुरेन्द्र को 6 मत मिले, जबकि उम्मीदवार हेतराम बिश्नोई को 7 मत प्राप्त हुए। हेमरात बिश्नोई एक मत से विजयी घोषित किए गए।

 

दस सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
उरमूल संचालक मंडल में 12 सदस्य है। 10 सदस्यों का निर्वाचन पहले ही निर्विरोध हो चुका है। दो वार्डो में सोमवार को मतदान हुआ। मतदान और मतगणना के साथ ही सभी 12 संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होगा। अध्यक्ष पद के लिए सुबह 9 से 10 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 10 से 11 बजे तक होगी। नाम वापसी मध्याह्न 12.30 बजे तक हो सकेगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर 2 से 3 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो