scriptVIDEO : टीम टाइम ट्रायल में फ्रांस प्रथम, भारत दूसरे स्थान पर | USIC World Railway Cycling Championship | Patrika News

VIDEO : टीम टाइम ट्रायल में फ्रांस प्रथम, भारत दूसरे स्थान पर

locationबीकानेरPublished: Nov 14, 2018 02:33:07 am

यूएसआईसी वल्र्ड रेलवे साइक्लिंग प्रतियोगिता में मंगलवार को टीम टाइम ट्रायल प्रतियोगिता हुई। नाल रोड पर भारतीय रेलवे टीम सहित अन्य देशों के खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। सुबह 7.30 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में साइक्लिस्टों ने 40 किमी तक साइक्लिंग की दौड़ लगाई। इसमें फ्रांस की टीम प्रथम, भारतीय रेलवे की टीम ने दूसरा व स्विटजरलैंड की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

USIC World Railway Cycling Championship

टीम टाइम ट्रायल में फ्रांस प्रथम, भारत दूसरे स्थान पर

बीकानेर. नाल. यूएसआईसी वल्र्ड रेलवे साइक्लिंग प्रतियोगिता में मंगलवार को टीम टाइम ट्रायल प्रतियोगिता हुई। नाल रोड पर भारतीय रेलवे टीम सहित अन्य देशों के खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। सुबह 7.30 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में साइक्लिस्टों ने 40 किमी तक साइक्लिंग की दौड़ लगाई। इसमें फ्रांस की टीम प्रथम, भारतीय रेलवे की टीम ने दूसरा व स्विटजरलैंड की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भारतीय साइक्लिंग टीम में देवकिशन सहारण, मनोहरलाल, अरविंद पनवर, श्रीधर व संदेश ने भागीदारी निभाई। देशी-विदेशी साइक्लिस्टों की प्रतिभा देखने के लिए नाल रोड पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा। मेडिकल सहायता के लिए बीकानेर के रेलवे चिकित्सालय के मंडल चिकित्सा अधिकारी सहित पूरी टीम उपस्थित रही। बुधवार सुबह 7:30 बजे से रोड रेस होगी। प्रतियोगिता में भारत सहित सात देश भाग ले रहे हैं।

यह रहे मौजूद
प्रतियोगिता स्थल पर मंडल रेल प्रबंधक एके दूबे, उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, खेलकूद साइक्लिंग संघ सचित अशोक अबरोट, रेलवे स्पोर्ट परमोशन बोर्ड नई दिल्ली के बीआर चौधरी, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश चंद्रा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुनील महला, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुनील जोशी, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी हर्षवर्धन नांगल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो