सेवड़ा व बिजेरी में एक भी पद स्वीकृत नहीं
उपखंड के सेवड़ा व बिजेरी में कहने को तो पशु अस्पताल है लेकिन दोनों जगहों पर कोई पद भरा हुआ नही है। इन दोनों गांवों व आसपास की ढाणियों के लोगों को रुपए देकर निजी स्तर पर चिकित्सक को बुलवाना मजबूरी है। वही राववाला, बरसलपुर, माणकासर व फुलासर बड़ा के अस्पताल पशुधन सहायक के भरोसे संचालित हो रहे है।
यह है पदों की स्थिति
बज्जू व बीकमपुर में प्रथम श्रेणी के पशु अस्पताल है। बज्जू में पशु चिकित्सा सहायक, गड़रिया व स्वीपर का पद रिक्त है तो बीकमपुर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक व जलधारी का पद रिक्त है। क्षेत्र की बात की जाए तो पशु चिकित्सा सहायक के सभी 6 पद रिक्त, पशुधन सहायक के 27 में से 16 पद रिक्त, पशुधन परिचर के 6 में से 2 पद रिक्त, गड़रिया के तीनों व जलधारी के 23 में से 22 पद रिक्त है।
८ में से ७ अस्पतालों में डॉक्टर नहीं
बज्जू उपखंड मुख्यालय के अलावा बीकमपुर, राववाला, बरसलपुर, बिजेरी, सेवड़ा, माणकासर व फुलासर बड़ा में चिकित्सक के पद स्वीकृत है लेकिन सभी जगह पद रिक्त है। बज्जू अस्पताल में एकमात्र चिकित्सक को पूरे नोडल का कामकाज, बैठकों में जाना आदि कार्य करना पड़ता है। शेष सभी अस्पताल पशुधन सहायक के भरोसे है तो कुछ जगह भवनों पर ताले लटक रहे हैं।
गांवों के उपस्वास्थ्य केंद्रों पर ताले
उपखंड के 17 ग्राम पंचायतों में उपस्वास्थ्य केंद्र है। इनमें अधिकतर केंद्रों पर ताला है। उपखंड के कोलासर पश्चिम, मिठडिय़ा,चारणवाला, चारणवास, गजेवाला, फतुवाला, गोकुल,केहरली, गोडू, फुलासर छोटा व नगरासर में पशुधन सहायकों के पद रिक्त होने से पशु उप स्वस्वास्थ्य केंद्रों पर ताला है जिससे पशुपालक भटकाव को मजबूर है।
&रिक्त पदों को लेकर उच्च अधिकारियों को लगातार अवगत करवाया जा रहा है फिर से अवगत करवाया जाएगा।
डॉ. गीता बेनीवाल, उपनिदेशक पशुपालन विभाग, बीकानेर
बज्जू उपखंड मुख्यालय के अलावा बीकमपुर, राववाला, बरसलपुर, बिजेरी, सेवड़ा, माणकासर व फुलासर बड़ा में चिकित्सक के पद स्वीकृत है लेकिन सभी जगह पद रिक्त है। बज्जू अस्पताल में एकमात्र चिकित्सक को पूरे नोडल का कामकाज, बैठकों में जाना आदि कार्य करना पड़ता है। शेष सभी अस्पताल पशुधन सहायक के भरोसे है तो कुछ जगह भवनों पर ताले लटक रहे हैं।
गांवों के उपस्वास्थ्य केंद्रों पर ताले
उपखंड के 17 ग्राम पंचायतों में उपस्वास्थ्य केंद्र है। इनमें अधिकतर केंद्रों पर ताला है। उपखंड के कोलासर पश्चिम, मिठडिय़ा,चारणवाला, चारणवास, गजेवाला, फतुवाला, गोकुल,केहरली, गोडू, फुलासर छोटा व नगरासर में पशुधन सहायकों के पद रिक्त होने से पशु उप स्वस्वास्थ्य केंद्रों पर ताला है जिससे पशुपालक भटकाव को मजबूर है।
&रिक्त पदों को लेकर उच्च अधिकारियों को लगातार अवगत करवाया जा रहा है फिर से अवगत करवाया जाएगा।
डॉ. गीता बेनीवाल, उपनिदेशक पशुपालन विभाग, बीकानेर