रिक्त पद एक नजर में
सीनियर मेडिकल ऑफिसर एक पद स्वीकृत है। वह भी रिक्त है। मेडिकल ऑफिसर के स्वीकृत 11 में से 3, नर्सिंग स्हा$फ ग्रेड वन के 6 में से 5, नर्सिंग ग्रेड द्वितीय के 16 में से 5, लेडी हेल्थ विजिटर के 11 में 9, लैब टेक्नीशियन के 11 में से 8 पद रिक्त है।
पूनरासर पीएचसी में अधिक पद रिक्त
पूनरासर पीएचसी में 9 पद स्वीकृत है। यहां सबसे अधिक 8 कार्मिकों के पद रिक्त है। कितासर पीएचसी में 10 में से 9, उदरासर में 10 में से 7, रिड़ी में 10 में से 8, सांवतसर में 10 में से 6, लखासर में 9 में से 6, तोलियासर में 9 में से 6, बिग्गा में 12 में से 5, ऊपनी में 10 में से 5, सेरूणा में 9 में से 5 व दुलाचासर में स्वीकृत 9 पद में से ५ पद रिक्त है।
पूनरासर पीएचसी में 9 पद स्वीकृत है। यहां सबसे अधिक 8 कार्मिकों के पद रिक्त है। कितासर पीएचसी में 10 में से 9, उदरासर में 10 में से 7, रिड़ी में 10 में से 8, सांवतसर में 10 में से 6, लखासर में 9 में से 6, तोलियासर में 9 में से 6, बिग्गा में 12 में से 5, ऊपनी में 10 में से 5, सेरूणा में 9 में से 5 व दुलाचासर में स्वीकृत 9 पद में से ५ पद रिक्त है।
खाली पदों से परेशानी
ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा मुहैया उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गांवों में पीएचसी केंद्र शुरू किए गए थे लेकिन रिक्त पद ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने है। चिकित्सा सम्बंधित कार्मिकों के पद रिक्त होने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इलाज के श्रीडूंगरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आना पड़ता है। जिससे आर्थिक नुकसान होता है। साथ ही समय भी बर्बाद होता है।
इनका कहना है
&पीएचसी में रिक्त पदों के बारे में राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है। हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं का पूर्ण लाभ आमजन को मिले।
डॉ. संतोष आर्य, बीसीएमओ, श्रीडूंगरगढ़