बीकानेरPublished: Nov 09, 2022 09:51:22 am
Ashish Joshi
- विद्या संबल योजना: सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर हजारों शिक्षकों ने किए आवेदन
- डिग्रियों का पुलिंदा भी कराया जमा, घंटों के हिसाब से मिलेगा मानदेय
न तो संविदा की नौकरी और न ही स्थाई सरकारी नौकरी। सिर्फ घंटों के हिसाब से शिक्षक को मानदेय का भुगतान मिलेगा। विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के इन पदों पर शिक्षक लगने के लिए जमा हुए आवेदनों ने बेरोजगारी की विकरालता को फिर सामने ला दिया। कई सरकारी स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के लिए रिक्त एक-एक पद पर ही एक हजार से अधिक आवेदन जमा हो गए। स्पर्द्धा का आलम यह है कि बीएड की डिग्री के साथ एमएड और अन्य शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज भी जमा करवाए गए हैं। यह हालात तब हैं, जब सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि शिक्षकों की स्थाई भर्ती होने पर इन प्रति घंटा की दर पर रखे शिक्षकों को घर भेज दिया जाएगा।