बीकानेर

पानी के बिलों में नहीं लगेगा विलम्ब शुल्क

३१ मई तक है बिल स्थगित

बीकानेरApr 07, 2020 / 07:53 pm

Ramesh Bissa

पानी के बिलों में नहीं लगेगा विलम्ब शुल्क

बीकानेर. लॉक डाउन के चलते पानी के बिलों में भी विल ब शुल्क की वसूली नहीं होगी। फिलहाल पानी के बिल ३१ मई तक स्थगित किए हैं। इससे पूर्व यदि किसी उपभोक्ता को बिल मिल गया है, और वो ३१ मई के बाद जमा कराएंगे तो भी उनसे विल ब शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि जलदाय विभाग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर यह व्यवस्था लागू है। इसमें घरेलू, व्यवसायिक, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता शामिल है।
नहीं रहेगी किल्लत
जलदाय विभाग के अनुसार फिलहाल पेयजल को लेकर किसी तरह की किल्लत नहीं आएगी। इसके बंदोबस्त पूरे कर रखें है। जलापूर्ति नियमिति रूप से की जा रही है। इसके लिए तकनीकी कार्मिक व अभियंता ड्यूटी पर तैनात है। गौरतलब है कि गर्मी बढऩे के साथ ही पानी की खपत बढ़ जाएगी। हलांकि अभी तक नहरबंदी नहीं होने के कारण जलदाय विभाग काफी राहत महसूस कर रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.