ग्रामीणों ने बताया कि मेघवालों के मोहल्ले के नलकूप सहित दो नलकूप से जलापूर्ति होती है। इनमें तकनीकी खराबी के चलते एक नलकूप बंद रहने के कारण पानी की किल्लत बनी है। जिन लोगों के घरों के सामने से पाइप लाइन गुजरती है उनमें से कई ने अवैध कनेक्शन ले रखे है जिससे आगे सप्लाई नहीं होती। इस सप्ताह में तीन ग्रामीणों की मौत के दाह संस्कार के बाद ग्रामीणों को स्नान के लिए टैंकर से दूर से पानी मंगाना पड़ा।
बद्तर हालात में 90 फीसदी पशुधन रखने वाले ग्रामीणों को महीने में हजारों रुपए का पानी टैंकर से मंगवाने पर भी समय पर सुलभ नहीं हो पाता। ऐसी दशा में आवारा पशु मौत के शिकार हो रहे हैं। गर्मी के मौसम में यह हालात और अधिक बदतर होंगे। जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक नया नलकूप बनकर तैयार हो गया जिसका विद्युत कनेक्शन दो-तीन दिनों में कर दिया जाएगा। गैस पाइपलाइन की वजह से विद्युत कनेक्शन होने में थोड़ी देर हो रही है।
जल कनेक्शन की मांग
श्रीडूंगरगढ़. कस्बे की वसुन्धरा कॉलोनी के वाङ्क्षसदें पिछले पांच वर्षों से पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं। पानी के कनेक्शन नही होने के कारण गर्मी के मौसम में परेशान हो रहे है। कॉलोनीवासी डॉ नरेंद्र कौशिक ने इस सम्बंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर पेयजल कनेक्शन करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पेयजल कनेक्शन नही होने के कारण कॉलोनी सहित आस-पास के करीब एक हजार लोग पानी की समस्या झेल रहे है। पानी के लिए करीब चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और गर्मी के मौसम में महंगे दामों पर टेंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है। जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी इस विकट पेयजल समस्या का समाधान नही हो रहा है।
नलकूप निर्माण शुरू
श्रीडूंगरगढ़. इन्दपालसर गुसाईंसर गांव में प्रधान कोष से स्वीकृत नलकूप निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। कांग्रेस नेता केशराराम गोदारा ने बताया कि नए नलकूप के निर्माण से गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि मशीनें आदि लगाकर नलकूप निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान जयवीर ङ्क्षसह राठौड़, मांगुङ्क्षसह व जगदीश ङ्क्षसह मौजूद रहे।
व्यर्थ बह रहा पानी, विद्यार्थी परेशान
श्रीडूंगरगढ़. जहां एक ओर राज्य सरकार द्वारा जल ही जीवन का नारा देकर जल सरंक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते सरदारशहर रोड पर नानुदेवी लक्ष्मीनारायण चांडक आदर्श विद्या मंदिर के आगे लीकेज के कारण गत तीन-चार माह से रोजना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। व्यर्थ बहते पानी के कारण विद्या मन्दिर के आगे रोड पर कीचड़ पड़ा रहता है और विद्यार्थियों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है।