scriptजल संकट: अब दस दिन तक 72 घंटे में एक बार पानी, इस तारीख से नियमित होगी जलापूर्ति | water problem in bikaner | Patrika News

जल संकट: अब दस दिन तक 72 घंटे में एक बार पानी, इस तारीख से नियमित होगी जलापूर्ति

locationबीकानेरPublished: May 20, 2022 10:11:11 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

जल संकट: अब दस दिन तक 72 घंटे में एक बार पानी, इस तारीख से नियमित होगी जलापूर्ति

जल संकट: अब दस दिन तक 72 घंटे में एक बार पानी, इस तारीख से नियमित होगी जलापूर्ति

जल संकट: अब दस दिन तक 72 घंटे में एक बार पानी, इस तारीख से नियमित होगी जलापूर्ति

इंदिरा गांधी परियोजना की नहरबंदी चार दिन बढ़ने के साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जलसंकट और ज्यादा गहरा गया है। बीकानेर शहर को जलापूर्ति करने वाले शोभासर और बीछवाल जलाश्य में महज तीन-चार जलापूर्ति करने योग्य पानी ही बचा है। ऐसे में शुक्रवार से जलापूर्ति में और ज्यादा कटौती करने का निर्णय किया गया है। अब जलदाय विभाग की ओर से अगले दस दिन घरों को 72 घंटे में एक बार यानि दो दिन के अंतराल से जलापूर्ति दी जाएगी।
आइजीएनपी में नहरबंदी 21 मई तक प्रस्तावित थी। पानी छोड़ने से पहले सरहिन्द फीडर के डायवर्सन की मरम्मत के चलते अब नहरबंदी को चार दिन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में हरिके बैराज से छोड़ा पानी 29 मई तक बीकानेर पहुंचने की संभावना जताई गई है। दूसरी तरफ में बीकानेर शहर को जल वितरण करने वाले शोभासर एवं बीछवाल जलाशय में पानी बहुत कम बचा है। नहरबंदी से पहले भंडारित पानी को गुरुवार तक एक दिन के अंतराल से दिया जा रहा था। दोनों जलाशयों में जल भण्डारण 25 मई तक का ही है। ताजा हालात में इस पानी से 29-30 मई तक काम चलाना पड़ेगा।

30 के बाद होगी नियमित आपूर्ति

वर्तमान परिस्थितियों में शुक्रवार से दो दिवस छोड़कर पानी की आपूर्ति होगी। नहर से बीकानेर पानी पहुंचने पर 30 मई से जलापूर्ति नियमित कर दी जाएगी। जिला प्रशासन ने पानी संकट से निपटने के लिए शहर में टैंकरों से जल वितरण शुरू कर रखा है। विभाग अब टैंकरों की संख्या और फेरों को बढ़ाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलबीर सिंह ने बीकानेर शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं से जल का मितव्ययता से उपयोग करने की अपील की है।

फर्श और वाहन नहीं धोएं

जिला प्रशासन ने आमजन से घरों में फर्श, दीवार, वाहन आदि नहीं धोने की अपील की है। साथ ही ऐसे घरेलू कार्य, जिनमें पानी का अधिक उपयोग होता है, उन्हें दस दिवस की अवधि के लिए स्थगित करने के लिए कहा है। साथ ही औद्योगिक और व्यवसायिक कार्यों में पानी का उपयोग नहीं करने के लिए निर्देश दिए है। जिन क्षेत्रों में पेयजल संकट की िस्थति पैदा होती है जलदाय विभाग के नियंत्रण कक्ष 0151-2226454 पर सूचना कर पानी का टैंकर भेजने की मांग कर सकते है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो