script

दूषित जलापूर्ति से बीमारियों की आशंका

locationबीकानेरPublished: Jan 22, 2020 11:59:13 am

Submitted by:

Atul Acharya

Water supply

दूषित जलापूर्ति से बीमारियों की आशंका

दूषित जलापूर्ति से बीमारियों की आशंका

महाजन. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में जलापूर्ति करने वाले महाजन वाटर वक्र्स में पसरी गंदगी से पेयजल दूषित हो रहा है। जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बन रही है। गौरतलब है कि स्थानीय वाटर वक्र्स से कस्बे सहित शेरपुरा, घेसूरा, गुसाईणां, मनोहरिया आदि में पेयजलापूर्ति की जाती है। वाटर वक्र्स में फिल्टर प्लांट भी बना है। उपसरपंच कमल संस्कर्ता ने बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण फिल्टर प्लांट नाकारा साबित हो रहा है। डिग्गियों में पानी के ऊपर इतनी अधिक कैळी छाई है कि पानी नजर नहीं आता। वाटर वक्र्स में चारों तरफ घास व झाड़-झंखाड़ उग चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि वाटर वक्र्स में आवारा पशु व कुत्ते विचरण करते रहते है जिससे पानी दूषित हो रहा है। घरों में जो पानी आ रहा है उसमें गंदगी की भरमार होने से पीना संभव ही नहीं है।
अधिकारी भी कर्मचारियों की कमी बताकर पल्ला झाड़ लेते है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में जलापूर्ति के लिए मोहल्लों में पाइप लाइनों में भी असंख्य लीकेज होने से गलियों में प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहकर नष्ट होता है। जिससे गलियों में कीचड़ व गंदगी पसर रही है। वहीं अरजनसर में स्थित नये वाटर वक्र्स से जुड़े गांवों व कस्बे में भी दूषित पानी आपूर्ति होने से लोग परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो