कल बीकानेर सहित संभाग में बनेंगे बारिश के आसार
बीकानेरPublished: Nov 12, 2022 11:21:21 pm
उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एवं चूरू जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना रहेगी।


कल बीकानेर सहित संभाग में बनेंगे बारिश के आसार
बीकानेर. मौसम नित नए अपने रंग दिखा रहा है। अंचल में जहां एक दिन पूर्व सवेरे कोहरा का असर दिखाई दिया था वहीं अब बादलवाही और बारिश के आसार दिख रहे हैं। जबकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर दर्ज किया गया। इस कारण दिन में धूप खिली रही हांलांकि उसमें तेजी नहीं थी। उधर मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक और नए विक्षोभ बन रहा है। इसका आंशिक असर 14 नवंबर को दिखाई देगा।