scriptWeather Update: Tempreture Dropped DueTo Cloud Today Maavath Expected | Weather Update: बादलवाही से गिरा पारा, मावठ की उम्मीद बढ़ी | Patrika News

Weather Update: बादलवाही से गिरा पारा, मावठ की उम्मीद बढ़ी

locationबीकानेरPublished: Nov 08, 2022 02:26:12 am

Submitted by:

Brijesh Singh

Weather Update: अब फसलों को बढ़वार के लिए सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में बारिश होने से खासकर असिंचित और कुआं से सिंचाई वाली फसलों को बड़ा फायदा होगा। बादलवाही और बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट आएगी।

Weather Update: बादलवाही से गिरा पारा, मावठ की उम्मीद बढ़ी
Weather Update: बादलवाही से गिरा पारा, मावठ की उम्मीद बढ़ी

बीकानेर. इलाके में सोमवार को हल्के बादल छाने का असर मौसम पर दिखा। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को बूंदाबांदी के साथ बारिश की संभावना भी व्यक्त कर रखी है। यह मावठ (सर्दी की बारिश) रबी फसलों के लिए अमृत के समान है। खेतों में सरसों और चना की बुवाई कुछ समय पहले ही हुई है। अब फसलों को बढ़वार के लिए सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में बारिश होने से खासकर असिंचित और कुआं से सिंचाई वाली फसलों को बड़ा फायदा होगा। बादलवाही और बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट आएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.