बीकानेरPublished: Oct 17, 2023 03:10:50 am
Brijesh Singh
तीसरे प्रहर अचानक दिन में ही रात सा नजारा हो गया। घने बादलों से सड़कों पर चल रहे वाहनों को लाइटें और घरों में बिजली के बल्ब-ट्यूबलाइट्स जलाने पर। बज्जू में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेजपुरा में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। श्रीडूंगरगढ़, लालमदेसर बड़ा में भी बरसात होने की खबर मिली है।
बीकानेर. पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में सोमवार को कहीं पर तेज तो कहीं मध्यम बरसात हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। इससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। तीसरे प्रहर अचानक दिन में ही रात सा नजारा हो गया। घने बादलों से सड़कों पर चल रहे वाहनों को लाइटें और घरों में बिजली के बल्ब-ट्यूबलाइट्स जलाने पर। हालांकि, तेज हवाओं से बादल उड़ गए। हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई। कुछ इलाकों में फुहारें पड़ीं। चौबीस घंटों में तीन एमएम बरसात रिकार्ड हुई। बज्जू में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेजपुरा में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। श्रीडूंगरगढ़, लालमदेसर बड़ा में भी बरसात होने की खबर मिली है। देशनोक में बारिश के कारण नवरात्र का मेला फीका रहा।