अनाज मंडी के कारोबारियों के अनुसार अभी मध्यप्रदेश की मंडियों में गेहूं की बड़ी आवक शुरू हुई है। इसी सप्ताह राजस्थान की मंडियों में गेहूं की ढेरियां किसान ल रूस-यूक्रेन युद्ध से बाधित सप्लाई चेन से गेहूं के भावों में तेजी
- अनाज मंडी में आई सीजन की पहली गेहूं की ढेरी
- अनाज मंडी में आई सीजन की पहली गेहूं की ढेरी
गाने लगे हैं। नया औसत गेहूं 2400 रुपए और उम्दा क्वालिटी का गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। हालांकि गेहूं के भाव इस बार तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचने के कयास लग रहे हैं।आमजन पर भार, किसान को फायदा
अनाज कारोबारियों के अनुसार यूक्रेन तीस देशों को गेहूं निर्यात करता रहा है। युद्ध के चलते यूक्रेन से निर्यात बंद है। ऐसे में पन्द्रह देश भारत से गेहूं का आयात करने को उत्सुक है। भारत ने अफगानिस्तान को गेहूं निर्यात भी किया है। अप्रेल के गेहूं निर्यात के एक लाख टन के ऑर्डर होने की बात सामने आ रही है। गेहूं महंगा होने से आमजन की थाली पर इसका असर पड़ सकता है। जबकि किसान को अच्छे भाव मिलने से फायदा होगा।