सरसों व चना की सरकारी खरीद के लिए 25 मार्च से किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। छतरगढ़ की अनाज मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा खरीद एक अप्रैल से शुरू की जाएगी। जबकि तीन अन्य जगह पर ग्राम सेवा सहकारी समिति खरीद शुरू करेंगी। छत्तरगढ़ क्षेत्र का किसान अपनी उपज नजदीकी सरकारी खरीद केंद्र छतरगढ़, एक केएम, दामोलाई व तख्तपुरा पर सरकारी भावों पर बेच सकेगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है जरूरी
छतरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति व्यवस्थापक रामधन यादव ने बताया कि किसानों को फसल बेचान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अपने नजदीक ई-मित्र या सम्बन्धित खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक और गिरदावरी रिपोर्ट होनी जरूरी है। जिन केंद्रों पर ऑनलाइन गिरदावरी की सुविधा है। वहां किसान ऑनलाइन गिरदावरी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पटवारियों की हड़ताल के मद्देनजर किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए गत वर्ष की गिरदावरी रिपोर्ट को प्रमाणित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कृषि पर्यवेक्षकों को अधिकृत किया गया है।
छतरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति व्यवस्थापक रामधन यादव ने बताया कि किसानों को फसल बेचान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अपने नजदीक ई-मित्र या सम्बन्धित खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक और गिरदावरी रिपोर्ट होनी जरूरी है। जिन केंद्रों पर ऑनलाइन गिरदावरी की सुविधा है। वहां किसान ऑनलाइन गिरदावरी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पटवारियों की हड़ताल के मद्देनजर किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए गत वर्ष की गिरदावरी रिपोर्ट को प्रमाणित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कृषि पर्यवेक्षकों को अधिकृत किया गया है।
यह होगा समर्थन मूल्य
सहकारी समिति व्यवस्थापक दलीप कुमार सिलू ने बताया कि राज्य सरकार सरसों 5050 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल और चना 5230 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल की दर से खरीद करेंगी। पंजीकरण करवाने वाले किसानों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए खरीद की तारीख की सूचना दी जाएगी। किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचान और भुगतान आदि के संबंध समस्या न हो इसके लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया है।