scriptWill clone the recovered phone, suspicion of hawala business deepens | बरामद फोन की करेंगे क्लोनिंग, हवाला कारोबार का अंदेशा गहराया | Patrika News

बरामद फोन की करेंगे क्लोनिंग, हवाला कारोबार का अंदेशा गहराया

locationबीकानेरPublished: Nov 02, 2023 10:55:02 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

17 लाख रुपए जब्ती का मामला

 

बरामद फोन की करेंगे क्लोनिंग, हवाला कारोबार का अंदेशा गहराया
बरामद फोन की करेंगे क्लोनिंग, हवाला कारोबार का अंदेशा गहराया
बीकानेर. मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की ओर से मंगलवार को जब्त किए गए लाखों रुपए प्रारंभिक जांच में हवाला के साबित हो रहे हैं। पुलिस और आयकर विभाग जब्त नकदी के संबंधी में जांच पड़ताल कर रहे हैं। आयकर विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द मीना ने बताया कि शेरेरां निवासी ताराचंद सारस्वत से 17 लाख रुपए की नकदी व दो मोबाइल जब्त किए गए थे। युवक के मोबाइल में वाट्सअप चैट में हवाला से संबंधित जानकारी सामने आई है। वहीं मोबाइल में हवाला लेन-देने में उपयोग लिए गए मुद्रा नोटों की तस्वीरें थीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। दोनों फोनों की क्लोनिंग की जाएगी। फोन में हवाला कारोबार करने वाले के संबंध में प्रमाण मिलने पर आरोपी ताराचंद से जुड़े सभी हवाला कारोबारियों को समन जारी किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.