scriptविस. टिकट दावेदारों ने प्रशिक्षण से बनाई दूरी | Wis. The distance covered by ticket claimants | Patrika News

विस. टिकट दावेदारों ने प्रशिक्षण से बनाई दूरी

locationबीकानेरPublished: Feb 21, 2019 11:07:07 am

Submitted by:

Nikhil swami

विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर से दूरी बनाए रखी। बुधवार को रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ परिसर में सम्पन्न हुए पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में नेताओं के नदारद रहने की चर्चा दिनभर राजनीतिक गलियारों में गूंजी।

distance

politician training

बीकानेर. विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर से दूरी बनाए रखी। बुधवार को रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ परिसर में सम्पन्न हुए पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में नेताओं के नदारद रहने की चर्चा दिनभर राजनीतिक गलियारों में गूंजी। हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को शिविर में कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक रही।

बूथ प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कांग्रेस आमजन को पार्टी से जोडऩे का कार्य कर रही है, लेकिन चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी व दावेदार फिलहाल पिक्चर से गायब हो गए हैं। बताया जाता है कि उन्होंने अभी से राजनीतिक नियुक्तियां और लोकसभा चुनाव के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी है।

ये रहे अनुपस्थित
पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर, वल्लभ कोचर, कर्नल शिशुपाल सिंह, कौशल दुग्गड़, बाबू जयशंकर जोशी, दीपक अरोड़ा, सलीम सोढ़ा, मदन मेघवाल, सरिता चौहान, सांगीलाल वर्मा तथा चन्द्रप्रकाश गहलोत अनुपस्थित रहे। वहीं कुछ कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति जरूर रही, लेकिन वे मंत्री और प्रभारी मंत्री के साथ ही निकल गए।

इनकी रही उपस्थिति
शिविर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, मकसूद अहमद, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पडिहार, पीसीसी सदस्य किसनलाल इनखिया, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढ़ा, मगनलाल पानेचा, रमजान अली कच्छावा, अब्दुल मजीद खोखर, मासूक अहमद, मुकेश राजस्थानी, श्रीलाल व्यास, हारून राठौड़,
गजेन्द्र सिंह सांखला, मकसूद अहमद, डॉ. पीके सरीन, राहुल जादूसंगत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, अमरजीत कौर, सुषमा बारूपाल, शशिकला राठौड़ आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव में मिलेगा फायदा
बूथ प्रशिक्षण शिविर में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि शिविर का फायदा आगामी लोकसभा चुनाव में जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता आमजन को पार्टी की रीति-नीति से रूबरू करवाएंगे। कांग्रेस सरकार की योजनाओं को प्रचारित कर धरातल पर हुए कार्यों को दिखाना होगा।
प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि भाजपा देश में अराजकता का माहौल बना रही है, उसकी काट के रूप में यह शिविर लाभकारी सिद्ध होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंच बनानी होगी। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल ने कहा कि तकनीक के इस युग में कांग्रेस के सिपाही मात ना खा सकें, इसलिए ऐसे शिविरों का आयोजन राहुल गांधी करवा रहे हैं।
शिविर में प्रदेश सचिव आरसी चौधरी, अभिमन्यु पूनिया, नरेश गोदारा, डॉ. रफीक लोदी और खुशदीप सिंह ने प्रशिक्षण दिया। गुरुवार को श्रीकोलायत स्थित जाट धर्मशाला में बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर होगा। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री भंवरङ्क्षसह भाटी उपस्थित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो