बीकानेर

बीकाणा की नारी शक्ति को मिला वूमेन रिकॉगनाइजेशन अवार्ड

बीकानेर. एफ.एम. तड़का 95 द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान में रविवार को लॉयन्स क्लब सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली २५ महिलाओं को वूमेन रिकॉगनाइजेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। खचाखच भरे सभागार में सम्मान के समय तालियां गूंजती रही।

बीकानेरApr 01, 2019 / 03:01 pm

dinesh kumar swami

बीकाणा की नारी शक्ति को मिला वूमेन रिकॉगनाइजेशन अवार्ड

बीकानेर.
एफ.एम. तड़का 95 द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान में रविवार को लॉयन्स क्लब सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 25महिलाओं को वूमेन रिकॉगनाइजेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
खचाखच भरे सभागार में सम्मान के समय तालियां गूंजती रही। इन हस्तियों का सम्मान भारतीय स्काऊट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर विमला डुकवाल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की राज्य समन्वयक डॉ. मीना आसोपा, मारवाड़ टैन्ट हाऊस के निदेशक राजेन्द्र काला, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष अनिल माथुर ने सम्मानित किया।
 

इस अवसर पर अजय पब्लिक स्कूल के आनंद सिंह, गणपति ट्राफी हाऊस की निदेशक सपना गुप्ता, सविता गुप्ता, भीखाराम चांदमल समूह के जनसंपर्क प्रबंधक ज्ञान गोस्वामी, श्री जगदम्बा साफा एंड शेरवानी के विक्रम चौहान एवं गणपति ट्रॉफी हाऊस के श्याम गुप्ता उपस्थित थे। पूर्व में अतिथियों ने आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए महिलाओं के कार्यों की सराहना की। इससे पहले गणेश पूजन किया गया व अजय पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष ने किया। आभार ९५ एफएम तड़का के मनीष सिंघल ने ज्ञापित किया। आर.जे. अमन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सहयोगी मारवाड़ टेन्ट हाऊस, अजय पब्लिक स्कूल, भीखाराम चांदमल, विक्रमसिंह चौहान (श्रीजगदम्बा साफा एंड शेरवानी), गणपति ट्रॉफी हसऊस व लॉयन्स क्लब बीकानेर हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.