scriptWorked As A Labour, Disguised Himself, Drove Tractor, But Still Caught | पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया | Patrika News

पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया

locationबीकानेरPublished: Oct 14, 2023 02:59:27 am

Submitted by:

Brijesh Singh

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि चूरू के हमीरवास थाना इलाके के पिलानियों की ढाणी निवासी रहीश कुमार पुत्र राजेश कुमार पिलानिया को झुंझुनूं के चिड़ावा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रेंज के टॉप-10 वांछितों की सूची में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम भी घोषित था।

पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया
पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया,पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया,पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया

बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में 11 माह पहले नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए कई जतन किए, लेकिन आखिरकार पकड़ा गया। बीकानेर पुलिस ने उसे झुंझुनूं के चिड़ावा से दस्तयाब कर लिया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि चूरू के हमीरवास थाना इलाके के पिलानियों की ढाणी निवासी रहीश कुमार पुत्र राजेश कुमार पिलानिया को झुंझुनूं के चिड़ावा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रेंज के टॉप-10 वांछितों की सूची में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम भी घोषित था। आरोपी को दबोचने में पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह राठौड़ व साइबर सेल के दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.