scriptकुंई धंसने से मिट्टी में दबा मजदूर, मौत | Worker buried in soil due to sinking, death | Patrika News
बीकानेर

कुंई धंसने से मिट्टी में दबा मजदूर, मौत

थावरिया गांव की घटना

बीकानेरAug 13, 2020 / 11:29 pm

Jai Prakash Gahlot

कुंई धंसने से मिट्टी में दबा मजदूर, मौत

कुंई धंसने से मिट्टी में दबा मजदूर, मौत

बीकानेर/जसरासर। थावरिया गांव में गुरुवार दोपहर को कुंई धंसने से एक मजदूर मिट्टी में दब गया, जिस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मजदूर को मिट्टी से निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई थावरिया निवासी हजारीराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
जसरासर पुलिस के मुताबिक परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई रामलाल सुथार गांव के लिखमाराम जाट के घर में कुंई चिनाई का काम कर रहा था। तभी अचानक कुंई धंस गई, जिससे रामलाल मिट्टी में दब गया। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी व अन्य लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बमुश्किल मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकाला। ग्रामीण उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को नोखा की बागड़ी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। हादसे के बाद में मृतक के घर में कोहराम मच गया। गांव के बुजुर्ग व परिचित मृतक घर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

Home / Bikaner / कुंई धंसने से मिट्टी में दबा मजदूर, मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो