scriptश्रमिक ने कोरोना राहत फंड में दिए 51 हजार रुपए | Worker gave 51 thousand rupees in corona relief fund | Patrika News

श्रमिक ने कोरोना राहत फंड में दिए 51 हजार रुपए

locationबीकानेरPublished: Mar 30, 2020 08:08:06 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

श्रमिक ने कोरोना राहत फंड में दिए 51 हजार रुपए

श्रमिक ने कोरोना राहत फंड में दिए 51 हजार रुपए

श्रमिक ने कोरोना राहत फंड में दिए 51 हजार रुपए

जिला कलक्टर भी हुए अभिभूत

बीकानेर. किसमीदेसर निवासी 70 वर्षीय छगनलाल गहलोत की दिलेरी देख सोमवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम भी अभिभूत हो गए। पेशे से कारीगर छगन लाल गहलोत ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को 51 हजार रुपए का चेक सौंपा। गहलोत ने बताया कि उनके द्वारा अब तक की गई बचत को वे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाना चाहते हैं। गहलोत ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में इससे बढ़कर और कोई सेवा नहीं हो सकती। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने छगनलाल के इस कार्य को सराहनीय बताया।
———————-

प्राचार्य ने सौंपा 51 हजार रुपए का चेक

बीकानेर. राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 51 हजार रुपए का चेक सौंपा है। महाविद्यालय के प्राचार्य भगवानाराम विश्नोई ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री के आवास पर यह चेक दिया। प्राचार्य ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बाद भामाशाहों के साथ साथ राजनीतिक दल भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो