बीकानेर

बाइक को 100 मीटर तक घसीटते ले गई कैम्पर गाड़ी, उसके बाद जो हुआ उसे देख कांप उठी देखने वालो की रूह

7 Photos
Published: December 07, 2017 08:55:38 am
1/7
डूंगर कॉलेज के पास बुधवार रात को कैम्पर और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद कैम्पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
2/7
हादसे की सूचना मिलने पर सदर व जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले की आर्मी के एक जवान ने घायल को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुुंचा दिया। हादसे के बाद जयपुर रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने बाद में जाम खुलवाया।
3/7
जेएनवीसी थाने के एएसआई संतकुमार ने बताया कि कैम्पर गाड़ी पर कुआं खोदने वाली बोरिंग मशीन रखी हुई थी। यह गाड़ी जयपुर रोड की तरफ से म्यूजियम सर्किल की तरफ आ रही थी। तभी डूंगर कॉलेज के पास जेएनवीसी की तरफ से बाइक आई, जिसे कैम्पर ने चपेट में ले लिया।
4/7
टक्कर इतनी भीषण थी कि कैम्पर गाड़ी बाइक को घसीटते हुए डूंगर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। बाइक पर सवार फुलासर निवासी राजेश (24) पुत्र भागीरथ बिश्नोई कैम्पर के नीचे फंस गया, जबकि दूसरा गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुरा निवासी हितेश (20) पुत्र रामस्वरूप तर्ड उछल कर दूर जा गिरा। कैम्पर के नीचे फंसे युवक राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हितेश गंभीर घायल हो गया।
5/7
हादसे के समय एमईएस जीई नॉर्थ ऑफिस में कार्य करने वाले महेश कुमार वहां से गुजर रहे थे। वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े युवक को संभाला और एक टैक्सी चालक की मदद से पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। वहां उसे भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
6/7
कैम्पर गाड़ी टक्कर मारने के बाद बाइक को करीब १०० मीटर दूर तक घसीटते ले गई। बाइक पर बैठा राजेश कैम्पर के नीचे फंस गया। हादसे के बाद यहां जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर कैम्पर गाड़ी को हटया। इससे पूर्व कैम्पर गाड़ी के नीचे फंसे युवक को लोगों ने तारों को काटकर बाहर निकाला।
7/7
एएसआई ने बताया कि राजेश का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखा व परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस संबंध में देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.