प्लान बी और वाई अधिसूचित
नगर विकास न्यास के डीटीपी रामस्वरुप के अनुसार छह जोनल डवलपमेंट प्लान में बी और वाईअधिसूचित हो चुके है। प्लान ए पूर्ण रुप से तैयार है। दो से तीन दिन में अधिसूचित होने की संभावना है। प्लान पार्ट ऑफ बी व वाई का ड्राफ्ट तैयार होने के साथ आपत्ति व सुझाव हो चुके है। रिपोर्ट तैयार है। अगले सप्ताह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। डीटीपी के अनुसार जोनल प्लान डी तैयार है। आपत्ति-सुझाव की प्रक्रिया जल्द होगी। प्लान सी का ड्राफ्ट तैयार हो रहा है।
पटटे बनने पर असर
जोनल डवलपमेंट प्लान तैयार नहीं होने का असर पटटे जारी की प्रक्रिया पर पड़ रहा है। निगम और न्यास के अधिकारियों का कहना है कि जोनल डवलपमेंट प्लान के बिना खांचा भूमि, कब्जा नियमन, सरकारी भूमि पर नियमन, शुओ मोटो आवासीय क्षेत्र आदि श्रेणियों में पटटे जारी नहीं हो पा रहे है। पिछले चार महीनों से लोग निगम और न्यास के चक्कर निकाल रहे है, लेकिन जोनल प्लान नहीं होने से पटटे जारी नहीं हो पा रहे है ।
दर्जनों पत्रावलियां अटकी
जोनल डवलपमेंट प्लान तैयार नहीं होने से निगम और न्यास में दर्जनों पत्रावलियां अटरी हुई है। अभियान से जुड़े अधिकारियों के अनुसार कई ऐसी पत्रावलियां है, जिन पर निर्णय जोनल डवलपमेंट प्लान के सामने आने के बाद ही संभव है।