Published: Jul 13, 2023 04:08:24 pm
Bani Kalra
Royal Enfield पूरी तैयारी के साथ बाजार में अपनी पकड़ को कमज़ोर न पड़ने देने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 13 नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड भारत में 350cc, 450cc और 650cc इंजन में नए मॉडल पेश करेगी।
Royal Enfield New Bikes: हाल ही में Bajaj-triumph और hero-harley की पार्टनरशिप में नई बाइक्स के आने से बाजार में हलचल मच गई है। इन नए मॉडल्स को लेकर बाजार न सिर्फ गर्म है बल्कि बुकिंग्स को रफ़्तार भी खूब मिल रही है। यानी साफ़ नज़र आ रहा है कि भारतीय बाइक लवर्स के पास पैसे की कमी नहीं है, उन्हें इन्तजार है एक अच्छे मॉडल का। अब ऐसे में रॉयल एनफील्ड के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है, क्योंकि नए मॉडल्स को लेकर रेस्पोस अच्छा है। अब ऐसे में कंपनी पूरी तैयारी के साथ बाजार में अपनी पकड़ को कमज़ोर न पड़ने देने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 13 नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड भारत में 350cc, 450cc और 650cc इंजन में नए मॉडल पेश करेगी। इस समय कंपनी के पास 9 मॉडल हैं जिनकी बिक्री भारत में होती है।