scriptबजाज ने अपनी दमदार बाइक Pulsar NS200 को ABS फीचर के साथ लॉन्च किया | 2017 Bajaj Pulsar NS200 launched in india with ABS Feature | Patrika News

बजाज ने अपनी दमदार बाइक Pulsar NS200 को ABS फीचर के साथ लॉन्च किया

Published: Sep 29, 2017 03:44:57 pm

टू—व्हीलर कंपनी बजाज आॅटो ने अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar NS200 को ABS (Antilock Braking System) फीचर के साथ लॉन्च किया है

Pulsar
टू—व्हीलर कंपनी बजाज आॅटो ने अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar NS200 को ABS (Antilock Braking System) फीचर के साथ लॉन्च किया है। ABS वेरिएंट वाली Pulsar NS200 बाइक की कीमत 1.08 lakh ex-showroom, Delhi रखी गई है। आपको बता दें यह कीमत इसके नॉन—एबीएस वेरिएंट से लगभग 11,000 रुपए अधिक है। कंपनी ने इस बाइक को इस साल फरवरी माह में लॉन्च किया था।
2017 Pulsar NS200 मॉडल में लिक्विड कूल्ड, चार वाल्व वाला ट्रिपल स्पार्क इंजन लगा है जो बीएस-4 मानक को पूरा करता है। इसे गेफाइट ब्लैक, मिराज ह्वाइट तथा वाइल्ड रेड रंगों में उतारा गया है। इस बाइक में 199.5CC का लिक्विड-कूल्ड और 4-Valve इंजन लगाया गया है। इस इंजन के साथ यह बाइक 9,500 rpm 23.5 hp पावर और 8,000 rpm पर 18.6Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 6—स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
नए फीचर के तौर पर इसमें फ्यूल इन्जेक्शन तकनीक को ऐड किया है। इसके इंजन को फ्यूल नॉर्म BS-4 के हिसाब से तैयार किया गया है। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक का वजन मात्र 151 किलोग्राम है। साथ ही इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर की रखी गई है। इसके फ्रंट और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए है।
ABS फीचर के साथ आई Pulsar NS200 के मार्केट कॉम्पीटेटर की बात करें तोे यह बाइक अपने सेगमेंट की TVS Apache RTR 200, KTM 200 Duke and the Yamaha FZ25 बाइक को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी। कंपनी ने अपने डीलरशिप शोरूम पर इसके नए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। आप मात्र 10,000 रुपए जमा करवाकर इसे अपने लिए बुक करवा सकते है।
टीवीएस मोटर्स अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे आरटीआर का नया रुप अपने बाइक प्रेमियों के लिए लेकर आई है। कंपनी ने अपाचे आरटीआर 160 और अपाचे आरटीआर 180 बाइक को नए सायरा मैट रैड कलर के साथ पेश किया है। बता दें इससे पहले टीवीएस की आरटीआर 200 4वी बाइक ही मैट रैड कलर में उपलब्ध थी कि लेकिन अब लोग आरटीआर 160 और 180 बाइक इस कलर आॅप्शन के साथ खरीद सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो