script

मार्केट में तहलका मचाने आ गई है 2019 यामाहा YZF-R15, जानें नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2019 12:55:40 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

जी हां, 2019 यामाहा YZF-R15 डुअल-चैनल एबीएस अब 1.39 लाख रुपए की जगह 1.41 लाख रुपए में मिलेगी

yamaha bike

मार्केट में तहलका मचाने आ गई है 2019 यामाहा YZF-R15, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: यामाहा ने नए साल की शुरुआत अपनी पॉपुलर बाइक YZF-R15 को डुअल-चैनल एबीएस के साथ लॉन्च करके की है। abs के साथ-साथ इसे एक नए कलर में भी उतारा गया है। ABS से लैस होने के बाद इस बाइक की कीमत पर भी असर पड़ रहा है। जी हां, 2019 यामाहा YZF-R15 डुअल-चैनल एबीएस अब 1.39 लाख रुपए की जगह 1.41 लाख रुपए में मिलेगी और इसके अलावा ये डार्कनाइट कलर के साथ भी आएगी।

2019 यामाहा YZF-R15 देश की पहली 150 सीसी की बाइक बन गई है जिसमें डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। हालांकि डुअल-चैनल एबीएस लग जाने से 2019 यामाहा YZF-R15 की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

Creta को टक्कर देगा Mahindra XUV500 का नया मॉडल, इन बड़े बदलावों के साथ लेगी एंट्री

डुअल-चैनल एबीएस और नए कलर ऑप्शन के अलावा 2019 यामाहा YZF-R15 डुअल-चैनल एबीएस में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। यामाहा R15 V3.0 में 155.1cc में सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 19bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Ertiga को टक्कर देगी Tata की ये 7 सीटर फैमिली कार, जानें कब होगी

यामाहा R15 V3.0 एक स्पोर्ट्स बाइक है और इसे परफॉरमेंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 136 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है।यामाहा R15 V3.0 के में 170 मीटर का बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। एक फुली फ्लेअर्ड बाइक होने के नाते इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस काफी मायने रखता है। 2018 यामाहा R15 V3.0 में आगे 282 मिलीमीटर और पीछे 220 मिलीमीटर का discब्रेक लगाया गया है।

‘Hector’ होगी MG मोटर्स की पहली एसयूवी, जीप कंपास और टाटा हैरियर से होगा मुकाबला

बात करें भारत में 2019 यामाहा YZF-R15 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से केटीएम 200 ड्यूक और अपाचे आरआर 200 के साथ पल्सर एनएस 200 से भी होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो