इंजन में नहीं किया कोई बदलाव
बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। नए मॉडल में भी BS6 296cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जोकि 38.4bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक की टॉप स्पीड 192kmph है। महज 6.6 सेकेंड में यह बाइक 0-100 की स्पीड ये पकड़ लेती है। नई बाइक में ट्विन-पॉड हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मैकेनिज्म जैसे फीचर्स मिलते हैं इसके अलावा इसमें डुअल-चैनल ABS पैक मिलता है जोकि सेफ्टी के लिए काफी बेहतर है। बाकी नए मॉडल के फीचर्स भी पुराने वैरिएंट की तरह हैं।
2022 Ninja 300 को तीन कलर में उतारा गया है जिसमें लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी शामिल है। हालांकि, कलर्स 2021 मॉडल के समान हैं, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी पेंट ऑप्शन में अब नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। नए मॉडल के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स नजर आ रहे हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग तो शुरू कर दी है, लेकिन डिलीवरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि Ninja कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक है जोकि आपकी परफॉरमेंस की वजह से लोगों को खूब लुभाती है, और आज भी इसके चाहने वालों की कमी नहीं है।