scriptRoyal Enfield ने धमाकेदार अंदाज में लॉन्च की नई Meteor 350, जानिए पहले से कितनी बदल गई ये बाइक | 2022 Royal Enfield Meteor 350 Launched In 3 New Colours price details | Patrika News

Royal Enfield ने धमाकेदार अंदाज में लॉन्च की नई Meteor 350, जानिए पहले से कितनी बदल गई ये बाइक

locationनई दिल्लीPublished: Apr 21, 2022 12:11:09 am

Submitted by:

Ashwin Tiwary

Royal Enfield Meteor 350 को कंपनी ने कुल तीन नए रंगों के साथ पेश किया है। ये बाइक पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 4,224 रुपये महंगी हो गई है।

2022_royal_enfield_meteor_350_-amp.jpg

Royal Enfield Meteor 350

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर क्रूजर बाइक Meteor 350 को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को नए कलर विकल्पों और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने एंट्री-लेवल फायरबॉल ट्रिम को दो नए रंग – ब्लू और मैट ग्रीन मिलते हैं, जबकि टॉप-एंड सुपरनोवा वेरिएंट को नए रेड कलर विकल्प में पेश किया गया है। नए रंग विकल्प वाले मॉडलों को Meteor 350 के मौजूदा रंग के साथ बेचे जाएंगे।

नए रंग विकल्पों के अलावा, रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमतों में भी वृद्धि की है। नए Meteor 350 के तीनों वेरिएंट 4,224 रुपये महंगे हो गए हैं। मोटरसाइकिल लाल, नीले, पीले, भूरे और काले रंग में भी उपलब्ध है। सिर्फ Meteor 350 ही नहीं, रॉयल एनफील्ड ने भी हिमालयन स्क्रैम 411 और हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमतों में भी वृद्धि की है।

नई Meteor 350 के वेरिएंट्स और कीमत:

फायरबॉल: 2,05844 रुपये
स्टेलर: 2,11,924 रुपये
सुपरनोवा: 2,22,061 रुपये


नई Meteor 350 में क्या है ख़ास:

नई Meteor 350 नए जे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो न्यू-जेन क्लासिक 350 में भी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 349cc की क्षमता एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी करने के लिए बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए Meteor 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन साइडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जिसमें क्रमशः 100/90-19 57P और 140/70-17 66P CEAT ट्यूबलेस टायर इस्तेमाल किया गया है।

मोटरसाइकिल में एलईडी डीआरएल के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, आकर्षक फ्यूल टैंक, एक स्वूपिंग रियर फेंडर, एक बड़ी विंडस्क्रीन, LED टेललैंप और एक USB चार्जर मिलता है। यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए रॉयल एनफील्ड के ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ भी आता है। टॉप-स्पेक सुपरनोवा में एक विंडस्क्रीन और एक पैसेंजर बैकरेस्ट भी दिया गया है। इस बाइक में 1,400mm का लंबा व्हीलबेस और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 191 किग्रा के हालांकि ये पिछले थंडरबर्ड मॉडल की तुलना में 6 किग्रा हल्का है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो