script2023 best cheapest motorcycle in india price starts at Rs 55000 | 110 Km तक की माइलेज देने वाली ये हैं सबसे किफायती बाइक्स, कीमत 55 हजार से शुरू | Patrika News

110 Km तक की माइलेज देने वाली ये हैं सबसे किफायती बाइक्स, कीमत 55 हजार से शुरू

Published: Mar 08, 2023 06:37:23 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Best cheapest bikes: यहां हम आपको देश की उन सबसे किफायती बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि डेली यूज़ के लिए परफेक्ट साथ बन सकती हैं। ये बाइक्स न सिर्फ कीमत में कम होती हैं बल्कि डेली रनिंग कॉस्ट भी काफी कम रहती है। और यही वजह है कि देश में हर महीने इन बाइक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है।


best_bikes_in_india.jpg

Best cheapest bikes: अगर आप टू-व्हीलर चलाते हैं और रोजाना 50km या इससे भी ज्यादा का सफ़र करते हैं तो आपके लिए 100cc बाइक सेगमेंट मे बेस्ट रहेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस सेगमेंट में 110cc इंजन वाली बाइक्स भी शामिल होती हैं। ये बाइक्स न सिर्फ कीमत में कम होती हैं बल्कि डेली रनिंग कॉस्ट भी काफी कम रहती है। और यही वजह है कि देश में हर महीने इन बाइक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। यहां हम आपके लिए इसी सेगमेंट में सबसे किफायती और दमदार बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके डेली यूज़ के लिए परफेक्ट सवारी साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.