Published: May 18, 2023 11:42:09 am
Bani Kalra
2023 Hero Xpulse 200 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर ऑफरोडिंग बाइक Xpulse 200 4V को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 1.44 लाख रुपये से शुरू होती है।
2023 Hero Xpulse 200 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर ऑफरोडिंग बाइक Xpulse 200 4V को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 1.44 लाख रुपये से शुरू होती है। अपकमिंग वर्जन की मोटरसाइकिल डीलरशिप पहुंचने लगी हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने इस नए मॉडल के इंजन और स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन बाइक में मौजूदा फीचर्स को अपडेट किया गया है। हीरो ने इस बाइक को खासतौर पर ऑफ रोडिंग को ध्यान मर रखते हुए डिजाइन किया है। यह आपके बजट में भी है और इसकी परफॉरमेंस से लेकर फीचर्स तक अच्छे कहे जा सकते हैं। बाइक में नए राइड मोड्स को भी शामिल किय है। आइये जानते हैं इस नए मॉडल के लेटेस्ट फीचर्स...