scriptनए इंजन के साथ Honda SP125 बाइक भारत में हुई लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज | 2023 Honda SP125 Motorcycle launched with OBD2 Compliant check price | Patrika News

नए इंजन के साथ Honda SP125 बाइक भारत में हुई लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 10:37:51 am

Submitted by:

Bani Kalra

All New Honda SP125: यह एक प्रीमियम 125cc बाइक है और इस बार यह BS6 फेज-2 के नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD-2 कंप्लाइंट इंजन के साथ आई है, अब यह ई-20 पेट्रोल पर भी चलेगी, जिसकी मदद से न सिर्फ माइलेज बेहतर होगी बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

honda_sp_125.jpg

All New Honda SP125

2023 Honda SP125: भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की SP125 काफी लोकप्रिय बाइक है। लेकिन अब कंपनी ने समय की मांग को देखते हुए इस बाइक को अपडेट कर दिया है। यह एक प्रीमियम 125cc बाइक है और इस बार यह BS6 फेज-2 के नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD-2 कंप्लाइंट इंजन के साथ आई है, अब यह ई-20 पेट्रोल पर भी चलेगी, जिसकी मदद से न सिर्फ माइलेज बेहतर होगी बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। अपडेटेड इंजन के अलावा इस बाइक में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।



कीमत और वेरिएंट:

2023 SP125 दो वेरिएंट में उपलब्ध है यह बाइक Drum & Disc ब्रेक ऑप्शन में मिलेगी बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 85,131 रुपये से शुरू होती है यह बाइक आपको इपीरियल रेड मैटेलिक, ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल सायरन ब्लू, और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक कलर ऑप्शन में मिलेगी।



इंजन और पावर:

नई होंडा SP125 में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 10.7bhp की पावर और 10.9 NM का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में लगा यह इंजन न सिर्फ दमदार परफॉरमेंस देता है बल्कि यह माइलेज के लिहाज से भी बेहतर है।



फीचर्स:

नई होंडा SP125 में इंजन अपडेट करने के अलावा इसके डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नही किया गया है। इस बाइक में आपको LED हेडलैंप, पासिंग स्विच,इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, बेहतर ग्रिप वाले टायर्स, फुली डिजिटल मीटर और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बार कंपनी ने स्टैबलिटी और बेहतर ग्रिप के लिए इसके रियर टायर की चौड़ाई को 100mm तक बढ़ा दिया है। बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है और यह बेहतर क्वालिटी के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: देश की पहली 7 इंच के एंड्राइड डिस्प्ले वाली इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज में चलेगी 125km

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो