script2023 Honda SP125 Motorcycle launched with OBD2 Compliant check price | नए इंजन के साथ Honda SP125 बाइक भारत में हुई लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज | Patrika News

नए इंजन के साथ Honda SP125 बाइक भारत में हुई लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज

Published: Apr 01, 2023 10:37:51 am

Submitted by:

Bani Kalra

All New Honda SP125: यह एक प्रीमियम 125cc बाइक है और इस बार यह BS6 फेज-2 के नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD-2 कंप्लाइंट इंजन के साथ आई है, अब यह ई-20 पेट्रोल पर भी चलेगी, जिसकी मदद से न सिर्फ माइलेज बेहतर होगी बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

honda_sp_125.jpg
All New Honda SP125

2023 Honda SP125: भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की SP125 काफी लोकप्रिय बाइक है। लेकिन अब कंपनी ने समय की मांग को देखते हुए इस बाइक को अपडेट कर दिया है। यह एक प्रीमियम 125cc बाइक है और इस बार यह BS6 फेज-2 के नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD-2 कंप्लाइंट इंजन के साथ आई है, अब यह ई-20 पेट्रोल पर भी चलेगी, जिसकी मदद से न सिर्फ माइलेज बेहतर होगी बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। अपडेटेड इंजन के अलावा इस बाइक में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.